दुर्गा पूजा को लेकर हाता–टाटा मुख्य मार्ग के गड्ढे भरने का कार्य जारी दुर्गा पूजा को देखते हुए पोटका प्रखंड के हाता क्षेत्र में स्थित हाता–टाटा मुख्य मार्ग की जर्जर हालत को सुधारने की पहल शुरू हो गई है। पोटका विधानसभा के विधायक संजीब सरदार के निर्देश पर बुधवार 10 बजे से इस मार्ग में बने गड्ढों को भरने का कार्य प्रारंभ किया गया है।