गोरमी थाना क्षेत्र अंतर्गत फरियादी मोतीराम सखवार निवासी रुंदपुरा ने पुलिस को बताया।कि पुरानी रंजिश के चलते रघुवीर सिंह अभिलाख सिंह एवं कृष्णा निवासी सिलोली ने गुरुवार को लगभग 8:30 बजे सिलोली गांव में रास्ता रोककर जाति सूचक गालियां देते हुए लोहे का हशिया मारा। पुलिस ने गुरुवार को लगभग 2:30 बजे मामला दर्ज कर लिया है।