खजुराहो एयरपोर्ट में मजदूर का कटा अंगूठासुरक्षा किट नहीं मिलने की शिकायत, एयरपोर्ट अथॉरिटी और ठेकेदार ने इलाज में नहीं की मदद* खजुराहो एयरपोर्ट में एक मजदूर राजू अनुरागी का मंगलवार को काम के दौरान हादसा हो गया। सटरिंग का काम करते समय कटर मशीन से प्लाई काटते वक्त उनका अंगूठा कट गया और हाथ में गंभीर चोट आई।