जनपद हापुड़ में थाना पिलखुआ क्षेत्र गांव मुकीमपुर मार्ग पर स्थित देशी शराब का ठेके पर शटर के नीचे से समय से पहले ओवर रेटिंग में शराब बेचते हुए सेल्समेन का एक वीडियो वायरल हुआ है समय से पहले शटर के नीचे शराब बेची जा रही है मामले में आबकारी विभाग के अधिकारियों को कहना है जांच की जा रही है और उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।