अंचलाधिकारी हर्ष हरि ने बताया कि राजस्व महाअभियान के अंतर्गत पहला शिविर शुक्रवार को सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक पंचायत भवन में आयोजित किया गया। यह शिविर रामडीहरा के लिए आयोजित किया गया था। इस अभियान का उद्देश्य जमाबंदी में त्रुटियों को सुधारना, छूटी हुई जमाबंदियों को ऑनलाइन करना और लोगों को उनकी जमाबंदी की प्रति उपलब्ध कराना है।