थाना देवराहट के पनीयामऊ के कपिल ने बताया कि रविवार की रात गांव में संदिग्ध लोडर खड़ा देख उसने बैठे लोगों से कारण पूछा तो वह भागने लगे। वाहनों से गांव के ही विशाल, आदर्श, रामकुमार, बहनोई प्रतीक से लोडर का पीछा करते गौरी गांव पहुंचे। जहां करीब 40 लोगों ने घेरकर कर मारपीट कर दी। सोमवार सुबह करीब 11 बजे घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए सीएचसी पुखरायां भेजा गया है