स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत सोमवार अपराह्न 4बजे तक नाला CHC, किष्टोपुर, एएएम सहित विभिन्न स्थानों पर स्वास्थ्य जांच कैंप का आयोजन किया गया मालूम हो कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ समीर कुमार मुर्मू द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में जांच कैंप का आयोजीत की गई| इस दौरान महिलाओं की ANC जांच,FHS मॉनिटरिंग,ब्लड प्रेशर,हीमोग्लोबिन व टीटी वैक्सीन दी गई|