शनिवार की देर शाम को CMO ऑफिस द्वारा बताया गया कि आज देर शाम तक CMO डॉ सुशील कुमार बानियान ने 3 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों - मया बाजार, गोसाईगंज और तारून का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने आकस्मिक सेवा, औषधीय स्टोर रूम, इम्यूनाइजेशन सेंटर और BPHU यूनिट आदि का निरीक्षण किया है।