गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने मोदीनगर और दुहाई में अवैध कॉलोनियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जीडीए ने बिना मानचित्र स्वीकृति के विकसित की जा रही 23 बीघा कॉलोनियों में बुलडोजर चलाया। जीडीए के उपाध्यक्ष अतुल वत्स के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। अधिकारियों का कहना है कि इस तरह का अभियान आगे भी जारी रहेगा।