गावां में शुक्रवार की शाम पांच बजे से गावां बाय पास स्थित सांपों की देवी मां मनसा की तीन दिवसीय पूजन का किया गया आयोजन। इस दौरान भक्त तीन दिनों तक विधि विधान के साथ पूजन किया जा रहा है। प्रथम दिन नहाय खाए से पूजना की शुरुआत हुई। सर्वप्रथम मंदिर के समीप सांपों की दिन्याड़ की पूजा अर्चना की जाती है।