मध्य प्रदेश स्थित बागेश्वर धाम बेटे के साथ शनिवार शाम दर्शन करने जा रहे महंत को रामादेवी चौराहे पर रोड पार करने के दौरान रोडवेज बस ने रौंद दिया। बदहवास बेटा पिता को लेकर हैलट अस्पताल पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चकेरी इंस्पेक्टर संतोष कुमार शुक्ला ने रविवार 12 बजे बताया कि, परिजनों की तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।