जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले में नशीली दवाओं के दुरुपयोग को रोकने के लिए मेडिकल स्टोरों पर लगातार छापेमारी की जा रही है। इसी क्रम में औषधि निरीक्षक डॉ. देवयानी दुबे ने नगर के कई मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सरला मेडिकल स्टोर, कनक मेडिकल स्टोर, गोमती मेडिकल स्टोर, और कुकी मेडिकल स्टोर से कुल पाँच संदिग्ध दवाइयों के नमूने लिए गए।