पुलिस अधीक्षक हांसी श्री अमित यशवर्धन भा.पु.से. के दिशा-निर्देशानुसार जिला भर अपराधो पर लगाम लगाते हुए सीआईए स्टाफ हांसी पुलिस महिला से सोने की चेन छिनने मामले में आरोपी रविन्द्र पुत्र रतिभान निवासी मस्तगढ़ शामली उत्तर प्रदेश को प्रोडक्शन वारंट पर लिया गया है।