सारण जिला के भेल्दी थाना क्षेत्र के कोरिया पंचायत स्थित हकमा बाजार में श्याम सुंदर राय की किराना दुकान में चोरों ने करकट तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने दुकान से 17,500 रुपये नकद, काजू किशमिश पिस्ता-बादाम करु तेल LIC और बैंक के जरूरी कागजात समेत अन्य सामान चोरी कर लिया. बुधवार के सुबह करीब 8 बजे ज़ब दुकानदार दुकान पर पहुंचे तो ताला खोलते ही