तहसील टहरौली क्षेत्र के घांघरी में गांव के ऊपरी भाग पर तालाब के गहरीकरण से तालाब में क्षमता से अधिक बारिश के कारण जलभराव हो जाने पर गांव के निचले हिस्सों में जल का रिसाव हो रहा है | शिकायतकर्ता राजीव समाधिया ने आज शुक्रवार को समय 12 बजे उपजिलाधिकारी टहरौली गौरव आर्य से शिकायत कर ग्राम में जल रिसाव की समस्या का उचित समाधान कराया जाए |