कस्बा में लखना सिन्डोस मार्ग पर वन विभाग कार्यालय की गली के समीप एक अवैध श्री कृष्णा पैथलॉजी लैब खुला है।रजिस्ट्रेशन तो छोड़ो संचालक अमरजीत कुमार का कहना है कि वो अभी पढ़ाई कर रहा है। बहुत कम पैसों में लैंब से फर्जी रिपोर्टें दे रहा है।और उसकी रिपोर्ट पर यहां के डॉक्टर मरीजों को दवा आदि दे रहे है।गुरूवार शाम करीब 5 बजे समाचार संकलित किया गया