शिव शिष्य परिवार पूर्णिया की ओर से शिव की शिष्यता के प्रवर्तक साहब हरिंद्रानंद की तीसरी पुण्यतिथि गुरुवार को धूमधाम व हर्षौल्लास के साथ मनाया गया। शिष्यों ने तीसरी पुण्यतिथि को संकल्प दिवस के रूप में मनाया। जिले के रानीपतरा स्थित प्राकृतिक चिकित्सालय के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न प्रखंडों से आए करीब 5000 से अधिक गुरु भाई-बहन शामिल हुए।