निवाड़ी जिले के झींगोरा निवासी राम रतन प्रजापति ने निवाड़ी में स्थित के.पी सोल्वेक्स कंपनी के कर्मचारियों पर जाति सूचक शब्दों के साथ अपमानित करने का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत आज दिन गुरुवार को निवाड़ी कलेक्टर से की है। मामले में राम रतन ने बताया है कि वह के.पी सोल्वेक्स कंपनी में काम करते थे जिन्हें बिना किसी वजह केअवैधानिक तरीके से कंपनी से निकाल दिया।