10 सितम्बर दोपहर 1बजे पुलिस से मिली जानकारी अनुसार कोतवाली पुलिस ने अवैध गौ तस्करी मामले में फरार चल रहे आरोपी नारायण साहू (44 वर्ष), निवासी खरतुली जिला धमतरी को गिरफ्तार किया है। घटना 08 सितम्बर की है, जब प्रार्थी शैलेंद कुमार साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दो पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 05 एएस 9764 और सीजी 04 पीडी 6368 तेज रफ्तार से भाग रहे थे। ग्रामीणों ने पीछा