घाघरा प्रखंड क्षेत्र के डुको गांव में लगातार हो रही बारिश ने एक परिवार की मुश्किलें बढ़ा दीं। तेज बारिश के कारण डुको निवासी बिहारी उरांव के आधा घर की दीवार और छापर अचानक गिर गई। घटना में लगभग 50 हजार रुपये का नुकसान होने का अनुमान पीड़ित द्वारा बताया गया है। पीड़ित बिहारी उरांव ने बताया कि लगातार हो रहे बारिश से भींगकर दीवार कमजोर हो गई थी,