लेवाबांध में सद्गुरु फकीर विजय शंकर महाराज के आश्रम पर विचार संगोष्ठी सह मेला में जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल पहुंचे। आज बुधवार को 2 बजे उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आज महाशिवरात्रि पर्व के दिन ही सदगुरु फकीर विजय शंकर महाराज जी ने ज्ञान प्राप्त किया था। जहां हर साल महाशिवरात्रि पर्व के दिन आश्रम पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन होता है।