एमपी के खंडवा जिले से 75 श्रद्धालुओं का जत्था साइकिल से माता वैष्णो देवी की यात्रा पर निकला है। 7 सितंबर दोपहर को श्रद्धालु गुना पहुंचे। समाजसेवी राजू पंत पप्पू साहू सहित अन्य लोगों ने यात्रियों का गुना में स्वागत कर भोजन एवं विश्राम की व्यवस्था की। कहा, यात्रा आस्था के साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश देती है। ऐसी यात्राएं समाज में एकजुट का संदेश देती है।