नगर पंचायत कार्यालय के निकट स्थापित दुर्गा प्रतिमा पर भक्तो ने रामनवमी पर हवन पूजन कर माता का गुड़गांन कर भंडारे का आयोजन किया,बुधवार सुबह 10 बजे भक्तों ने पहले,हवन में महिला और पुरुषों ने भाग लेकर हवन में आहुति दी,नवरात्रि भर पंडाल में स्थापित रही माता की प्रतिमा का गुरुवार सुबह धूमधाम के साथ विसर्जन किया जाएगा,माता रानी के भक्त पिंटू राठौर ने बताया की.....