पांची गांव में नदी में डूबने से एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक की पहचान मोहमदपुर गांव निवासी विनेश्वर मांझी के 60 वर्षीय पुत्र करू मांझी के रूप में किया गया हैं। इस संबंध में परिजन के द्वारा बताया गया कि शुक्रवार को दोपहर 4:00 बजे बास लाने के लिए अपने गांव से पांची गांव गए थे। पाची गांव के नदी पार करने के दौरान पानी में डूब गया।