बेलुवा चौराहे पर एक भीषण सड़क हादसे मे बाइक सवार सोनू व अजीत गंभीर रूप से घायल हो गए। क्रेटा कार ने उनकी बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मारी,जिससे दोनो दूर जा गिरे। हादसे मे सोनू के पेट मे बाइक का हैंडल घुस गया।स्थानीय लोगो ने दोनो को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां हालत नाजुक होने पर लखनऊ रेफर किया गया।रविवार 1 बजे SHO ने बताया कार जब्त कर चालक की तलाश की जा रही।