थाना गुलाबगंज पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एनडीपीएस एक्ट के फरार इनामी आरोपी नर्बदा यादव निवासी सीहोरा, जिला रायसेन को मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर जंगल से गिरफ्तार किया, शुक्रवार को दोपहर 3 बजे न्यायालय पेश किया,जहां से उसे जेल भेजा गया। पुलिस ने बताया कि 24 अप्रैल को एक अन्य आरोपी दीपक महेश्वरी के कब्जे से 1.6 किलो अवैध गांजा जप्त किया गया था।