नवाबगंज थानाक्षेत्र के तुलसीपुरमाझा निवासी किशोर अंशुमान सिंह पुत्र रविप्रकाश सिंह बुधवार देररात गोली लगने से गंभीररूप से घायल हो गया जिसे मेडिकल कालेज अयोध्या जाते समय रास्ते में मौत ही गयी।किशोर को उसका दोस्त अमानत सिंह उर्फ़ भोलू बाइक से लेकर गया था।जिसे रांगी मरहम पुर मार्ग के सूनसान स्थान पर गोली मारी गयी।थानाध्यक्ष अभय सिंह ने गुरुवार सुबह 9जानकारी दी।