दिव्यांगजन एवं वृद्धजनों को आवश्यक उपकरण प्रदान हेतु चिन्हांकित शिविर का आयोजन अंबेडकर भवन तिल्दा में किया गया जिसमें 392 लोगों का पंजीयन किया गया 31 लोगों को दिव्यांग प्रमाण पत्र वितरण किया गया 68 लोगों का यूडीआईडी कार्ड बनाया गया वहीं उपकरण हेतु 178 लोगों को चिन्हांकित किया गया है शिविर में धरसीवा विधायक अनुज शर्मा विशेष रूप से उपस्थित हुए।