आदिवासी अंचल पत्थलगांव में बुधवार की देर रात करमा का पर्व धूमधाम से मनाया गया। गांव-गांव में पूजा कर बहनों ने भाई के प्यार को बनाए रखने के लिए व्रत रखा। पर्व पर रात भर ग्रामीण अंचलों में करमा लोकगीत गूंजते रहे और ग्रामीण थिरकते रहे। करमा आदिवासियों का प्रमुख पर्व है। हर साल भाद्रपद शुक्लपक्ष एकादशी को पारंपरिक तरीके से करमा पूजा होती है।