विशेष सचिव रेशम व जल जीवन मिशन सुनील कुमार वर्मा ने ,शनिवार दोपहर 12 बजे सोनभद्र जिले का दौरा किया परासी पांडे गांव में स्थित रेशम विभाग में किया जा रहे कीट पालन का उन्होंने निरीक्षण किया,एक रबर का पौधा भी परिसर में लगाया,निदेशक रेशम ने कीट पालन का निरीक्षण किया उन्होंने सरकारी रेशम समितियां पर जोर दिया, साथ ही रेशम उत्पादन की गतिविधियों के बारे में बताया