मंगलवार को उपमुख्य सचेतक व शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया से चंबी में दौड़ लगाने वाले युवाओं ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने युवाओं ने अपनी समस्याओं का विधायक को अवगत करवाया केवल सिंह पठानिया ने युवाओं की समस्याओं को सुना और तुरंत चंबी मैदान में जेसीबी मशीन भेज कर काम लगवाया।