थाना शिकोहाबाद क्षेत्र में एक युवती को चोरी के शक में पकड़े जाने का मामला सामने आया है। रविवार रात को नगला पोहपी गांव में ग्रामीणों ने युवती को पकड़ा। इन दिनों क्षेत्र में चोरी की अफवाहें तेज हैं। ग्रामीणों ने युवती को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस जांच में पता चला कि युवती मानसिक रूप से कमजोर है। इसके बाद पुलिस ने युवती को उसके परिजनों को सौंप दिया।