कल्याणपुरा गांव के वानिया वाग मे बीती रात 14 वर्षीय बालिका जो की फांसी पर झूलती मिली। परिजनों ने सुबह जब उसे देखा तो वह फांसी पर झूलती मिली थी जिसकी सुचना रविवार सुबह 10 बजे पुलिस को दी गई। जिस पर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। बताया जा रहा है की इस बालिका के माता पिता गुजरात मजदूरी करने गए थे यह बालिका यहां अपने भाई एवं अन्य परिजन के साथ रहती थी।