पिछले तीन दिन से 108 सेवा वाहन का कर्मी लापता चल रहा है। कर्णप्रयागसिमली के समीप बीते 13 अगस्त की रात को अचानक कर्मी लापता हो गया था। शुक्रवार को लापता कर्मी के परिजन और अन्य साथी 12 बजे गोपेश्वर कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से कर्मी की ढूंढखोज करने की मांग उठाई है।परिजनों ने बताया कि इमरजेंसी मेडिकल टेक्निशियन गौरव कुमार लापता है