सूर्यपुरा प्रखंड मुख्यालय के बीचली गली स्थित आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र में गुरुवार को 04 बजे तक कैंप लगा कर राजस्व महाअभियान के तहत रैयतों को जमाबंदी पर्ची का वितरण किया गया। आर ओ जफर वारसी ने बताया कि चल रहे राजस्व महाअभियान को लेकर प्रखंड अंतर्गत सदर पंचायत के राजा साहब के गढ़,उतर टोला, पश्चिम टोला, महावीर चौउतरा, बारी मोहल्ला, छोटका पोखरा सहित कई अन्य मोहल्