मजदूर संगठनों के चैक आफ सिस्टम के तहत कामगारों की सदस्यता सत्यापन का दूसरा चरण सोमवार से शुरू हुआ। सोमवार को इकाईयों में सदस्यता का सत्यापन किया गया। 88 कामगारों की सदस्यता का सत्यापन किया गया। इसमें बीएमएस ने 51 कामगारों को सदस्य बनाया। बीएमएस 51 , एचएमएस 18, एटक 6 और इंटक के 13 सदस्य बने। सोमवार को 5 बजे आंकड़े जारी किए गए।