छिबरामऊ के असलत नगर में फास्ट फूड की लगी एक रैडी में लगे एक सिलेंडर में अचानक आग लग गई। आज में विकराल रूप ले लिया धारण कर लिया।वही रैडी आग की चपेट में आ गई, वही धू धू कर रैडी जलने लगी हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने सोमवार की शाम 6:00 बजे पुलिस को सूचना दी लेकिन जब तक पुलिस पहुंचती तब तक स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। हजारों रुपए का हुआ नुकसान।