कायमगंज के अहमदगंज रोड पर बूढ़ी गंगा पुलिया के पास बाढ़ के पानी से कटी सड़क पर गड्ढे में बालू लदी ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई।ट्रैक्टर-ट्राली पर 5 लोग सवार थे। राहगीर अनिल कुमार, अजय कुमार, फूल सिंह और राजीव ने बताया। कि बाढ़ प्रभावित इस मार्ग से रोजाना कई लोग निकालते हैं। ट्रैक्टर संचालक एक यात्री से ₹30 बाइक सवार से ₹50 से 100 रुपए तक वसूलने हैं।