सूरतगढ़ सिटी थाना पुलिस ने हाल ही मे पालीवाला गांव में नशा तस्कर की संपत्ति जप्त की थी। इस मामले मे NDPS/ साफेमा कार्यालय ने फ्रीज की कार्रवाई को मंजूरी दे दी है। अब इस संपत्ति को ना तो बचा जा सकेगा और ना ही हस्तांतरित किया जा सकेगा। पुलिस से शुक्रवार शाम इस संबंध में जानकारी मिली। बताया कि नशा तस्कर ने मादक पदार्थ का धंधा कर ₹6.15लाख की संपत्ति अर्जित की थी