आज गुरुवार की दोपहर करीब 12:00 बजे अमरोहा में बिजनौर रोड पर अमरोहा से बिजनौर जा रही रोडवेज बस और बिजनौर की तरफ से अमरोहा आ रही कर में भिड़ंत हो गई इस दौरान कर सवार दबंगों ने बस चालक को नीचे उतार कर बेरहमी से पीटा। घटना के बाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह मामले को रफा दफा कराया है।