सलोन कोतवाली क्षेत्र के परशदेपुर रोड हाईवे के समीप भारी वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर,एक मौत एक घायल।27:8:2025को 12:00 से 1:00 मध्य रात्रि परशदेपुर रोड हाईवे के समीप भारी वाहन ने सब्जी लेकर आ रहे,बाइक सवार को मारी टक्कर।एक की मौत,एक घायल। घायलों को सलोन सीएचसी ले जाया गया।सलोन सीएचसी में डॉ ने एक को मृत घोषित कर दिया वहीं दूसरे का घायल का उपचार चल रहा है।