सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह सीओ मुसाबनी पवन कुमार ने रविवार को अंचल कार्यालय में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं संग बैठक की।बैठक में झामुमो, कांग्रेस,भाजपा, समाजवादी पार्टी सहित अन्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक में मुख्य रुप जादूगोड़ा यूसिल कॉलोनी सहित अन्य जगहों पर विशेष कारणों से बूथ का बदलाव करने से संबंधित विषय पर विमर्श किया।