जिले भर में सुबह से ही रुक-रुक के बरसात का दौर जारी है सीकर जिले के कई गांव में गुरुवार दोपहर 12बजे से बरसात का दौरा कहीं ज्यादा तो कहीं कम सुबह से ही चालू है काफी जगह बरसात का पानी जमा होने से रास्ते बंद हो गए एवं कई जगह बरसात का पानी रास्ते में काफी इकट्ठा हो गया आने जाने वाले राहगीरी और वाहनों को पानी ही पानी नजर आ रहा है अभी भी बरसात का दौर जारी है ज