रतलाम जिले के अंगेठी बड़ौदा गांव में आज (गुरुवार) मलेनी नदी पर बने पुल की रेलिंग पर फोटो खिंचवाते समय 17 वर्षीय किशोरी नदी में गिर गई। काजल पिता परमानंद परिहार निवासी पल्दूना गांव अपने छोटे भाई के साथ खुद बाइक चलाकर माताजी मंदिर दर्शन करने गई थी। लौटते समय शाम करीब 4:30 के आसपास दोनों पुल पर रुके। काजल रेलिंग पर बैठ गई और छोटे भाई से फोटो खिंचवाने लगी।