घोसी नगर के बड़ागाँव शिया मोहल्ले में परंपरागत रूप से 72 ताबुत का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम करबला में शहीद हुए ईमाम हुसैन और उनके बहत्तर साथियों की याद में अकीदत और ग़म के साथ मनाया गया। इस दौरान जुलूसे अलम और ताबुत निकाला गया जिसमें नगर की विभिन्न अंजुमनों ने शिरकत करते हुए नोहाखानी व सीनाज़नी कर शहीदों को खिराजे अक़ीदत पेश की।