परबत्ता प्रखंड के दक्षिणी छोर पर प्रसिद्ध उत्तर वाहिनी अगुवानी गंगा घाट पर बुधवार की सुबह आठ बजे सैकड़ों की संख्या में कांवरिया 108 फीट का कांवर लेकर सिंहेश्वर स्थान के लिए रवाना हुए। इस दौरान पूरा माहौल भक्तिमय दिख रहा था। बोलबम के जयकारे से पूरा माहौल गुंजायमान ही गया था। बता दें कि गोलमा सहरसा एवं मधेपुरा से सभी सैकड़ों कांवरिया अगुवानी गंगा घाट पहुंचे।