ग्राम गोरैया निवासी आकांशा महोबिया उम्र 24 वर्ष ने ससुराल पक्ष द्वारा दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किए जाने पर अधारी लाल,बेबी महोबिया,रोशनी महोबिया एवं पवन के विरुद्ध पाली थाने में अपराध क्रमांक 452/25के तहत अपराध दर्ज किया गया है।मामले की विवेचना उपनिरीक्षक तारा चंद्र बघेल थाना पाली द्वारा की जा रही है।