कटनी के रंगनाथ क्षेत्र के मंगल नगर निवासी अर्चना तिवारी जो कि रहस्यमय ढंग से नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन से लापता हुई उंसके लिए समूचा नगर सुरक्षित उंसके घर वापस लौटने की कामना कर रहा है। मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल ने आज मंगलवार शाम 5:20 मिनट पर जानकारी देते हुए बताया कि अर्चना सकुशल घर लौटे इसके लिए उन्होंने प्रार्थना की उन्होंने कहा वे हर सम्भव मदद करेंगे।