रजौन: हिंदू धर्म में छठ पर्व का विशेष महत्व है. बता दें कि आज 15 अप्रैल सोमवार के दिन उदित होते सूर्य की उपासना के साथ रजौन प्रखंड क्षेत्र की पुनसिया मोरामा बनगांव धोनी नवादा बाजार राजावर आदि जगहों पर चार दिवसीय छठ महापर्व का समापन हो गया है. बता दें कि साल में दो बार छठ पर्व मनाया जाता है. एक चैत्र मास में और दूसरा कार्तिक मास में जिसका समापन आज हुआ है.