सोहागपुर के जनपद शिक्षा केन्द्र अंतर्गत जनशिक्षा केंद्र के जनशिक्षक धनराज अहिरवार द्वारा गुरुवार को ग्राम खापा और पाठई के स्कूलों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान प्राथमिक शाला खापा के प्रधान पाठक जियालाल कुबेर और शिक्षिका मोहनी फौजदार शाला से नदारद थी और शाला बन्द पाई गई। वही ग्राम पाठई की प्राथमिक शाला भी निरीक्षण के दौरान बन्द मिली जिस पर प्रभारी सुखराम काय